लखनऊ। दुष्कर्म में फंसे पीस पार्टी मुखिया और गोरखपुर के सर्जन डॉ. अयूब की मुश्किलें जांच में बढ़ रहीं हैं। फोन कॉल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस को पता चला कि डॉ. अयूब ने साल भर में तीन सौ बार लड़की से बात की। इससे साफ जाहिर होता है कि अयूब की लड़की से कितनी नजदीकियां थीं। उधर परिजन अपनी बात पर कायम हैं कि अयूब ने लड़की को डॉक्टर बनवाने का झांसा देकर कई बार हवस का शिकार बनाया। जब लड़की ने निकाह की बात कही तो उन्होंने इन्कार कर दिया और लड़की को इंजेक्शन देकर मरवा दिया।
अयूब ने लड़की के खाते में डाले एक लाख रुपये
दुष्कर्म मामले की जांच मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा कर रहे हैं। उनका कहना है कि 2016 से 2017 तक सीडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 128 बार अयूब ने लड़की को फोन किए हैं और 192 बार लड़की ने उन्हें फोन किया। इस दौरान दोनों की लोकेशन भी लखनऊ की है। जांच में यह भी पता चला कि डॉ. अयूब ने लड़की के खाते मे एक लाख रुपए भी डाले हैं। बता दें कि मृतका के भाई की ओर से डॉ. अयूब के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, गाली-गलौच और गैर इरादतन हत्या करने का मामला दर्ज किया गया।