Breaking News

जावेद अख्तर को बबीता फोगाट का जवाब, स्कूल देखने से पहले बोला भारत माता की जय

नई दिल्ली। डीयू के रामजस कॉलेज विवाद मामले में गुरमेहर कौर पर टिप्पणी पर गीतकार जावेद अख्तर के ‘पढ़े-लिखे’ वाले ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त और मशहूर पहलवान बबीता फोगाट ने पलटवार किया है। बबिता ने जावेद अख्तर के जवाब में कहा है कि देशभक्ति किताबों से नहीं आती। वही फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का शिक्षा की कमी से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल गुरमेहर कौर पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के अलावा वीरेंद्र सहवाग, योगेश्वर दत्त और गीता फोगाट ने भी ट्वीट किया था। इस पर जावेद अख्तर ने तीखा ट्वीट करते हुए कहा था कि बमुश्किल पढ़े-लिखे लोगों की बात समझ में आती है लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है।

जावेद अख्तर के जवाब में गीता फोगाट की बहन और पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट किया, ‘जावेद अख्तर, मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारत माता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती।’ इसी तरह ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर अख्तर को जवाब दिया। दत्त ने लिखा, ‘जावेद अख्तर जी, आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है।’

जावेद अख्‍तर ने कहा – ‘गुरमेहर को बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान ट्रोल कर रहे हैं’

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी जावेद अख्तर के कम ‘पढ़े-लिखे’ वाले तंज पर तीखा हमला बोला है। भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘सर, कम पढ़े-लिखे होने का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई लेना देना नहीं हैं। मैं छठवीं फेल स्टूडेंट हूं फिर भी कोई भी मुझे मेरे विचार व्यक्त करने से नहीं रोक सकता।’

Sir Lack of education has nothing to do with freedom of expression.I am a 6th fail student,still nobody can stop me from expressing my views https://twitter.com/javedakhtarjadu/status/836537602819903488 

@Javedakhtarjadu मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती। https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/836537602819903488 

@Javedakhtarjadu जी,आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है @virendersehwag https://twitter.com/javedakhtarjadu/status/836537602819903488 

इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘अगर कोई कम-पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करता है तो बात समझ में भी आती है लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों के साथ क्या दिक्कत है।’ अख्तर ने अपने एक ट्वीट में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू पर भी निशाना साधा। रिजिजू ने कहा था कि गुरमेहर कौर का दिमाग कोई दूषित कर रहा है। जवाब में जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि मंत्री जी आपका दिमाग कौन दूषित कर रहा है।

If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks

 काबिले गौर है कि करगिल जंग के बाद आतंकी हमले में शहीद हुए मनदीप सिंह की बेटी और डीयू स्टूडेंट गुरमेहर कौर ने रामजस विवाद के बाद एबीवीपी के खिलाफ ऑनलाइन अभियान शुरू किया था। इसके बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि उन्होंने 2 तिहरे शतक नहीं मारे बल्कि उनके बल्ले ने मारा। दरअसल पिछले साल गुरमेहर कौर ने युद्ध के खिलाफ अपना एक विडियो संदेश जारी किया था। विडियो में उन्होंने कई पोस्टरों के जरिए अपनी बात कही थी। उन्हीं पोस्टरों में से एक में लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि जंग ने मारा। सहवाग के ट्वीट के बाद गुरमेहर के पिछले साल के विडियो का पोस्टर वायरल हो गया। सोशल मीडिया में उनके समर्थन और विरोध में लोग बंट गए।