www.puriduniya.com नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले एक साल के दौरान केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए जो 14 विधेयक भेजे थे, उन सभी को केंद्र ने शुक्रवार को वापस लौटा दिया। केंद्र के इस कदम के बाद केजरीवाल ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और पूछा कि क्या केंद्र दिल्ली सरकार का हेडमास्टर है।
क्या केंद्र को दिल्ली के हर कानून को रोकने का अधिकार होना चाहिए? क्या केंद्र दिल्ली सरकार का हेडमास्टर है?https://t.co/55TqklupEg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
माना जा रहा है कि केंद्र के इस कदम के बाद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी जुबानी जंग को और तेज कर सकते हैं। शुक्रवार को केजरीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ’10 बार तो प्रक्रिया पूरी कर के भेज दी। उनकी नीयत ही नहीं है बिल पास करने की। हर काम में टांग अड़ा रहे हैं। मोदी जी का नारा – न काम करूंगा, न करने दूंगा।
10 बार तो प्रक्रिया पूरी कर कर के भेज दी। उनकी नीयत ही नहीं है बिल पास करने की। हर काम में टांग अड़ा रहे हैं। https://t.co/Z40pKzPJ5Z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘क्या दिल्ली की चुनी विधानसभा को कानून पास करने का अधिकार नहीं होना चाहिए? क्या केंद्र को दिल्ली के हर कानून को रोकने का अधिकार होना चाहिए? क्या केंद्र दिल्ली सरकार का हेडमास्टर है? मोदी जी से फिर से हाथ जोड़ कर निवेदन है- थोड़ा बड़ा दिल कीजिये, दिल्ली की हार को भुला दीजिये और इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला मत लीजिये।’
मोदी जी से फिर से हाथ जोड़ कर निवेदन है – थोडा बड़ा दिल कीजिये, दिल्ली की हार को भुला दीजिये और इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला मत लीजिये।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
इससे पहले इन 10 विधेयकों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह कहकर वापस भेज दिया था कि इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इन विधेयकों में दिल्ली जन लोकपाल विधेयक 2015 भी शामिल है।
मोदी जी का नारा – न काम करूँगा, न करने दूंगा https://t.co/Z40pKzPJ5Z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016