www.puriduniya.com लखनऊ। मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) में एक-दूसरे के जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वी, यूपी के मंत्री आजम खान और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने पार्टी में अमर सिंह की संभावित वापसी के मद्देनजर हाथ मिला लिया है। शुक्रवार को इन दोनों नेताओं ने दिल्ली में करीब 90 मिनट तक मुलाकात की।
दरअसल, आजम खान ने रामगोपाल यादव की सेहत की जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन किया था। बता दें कि यादव की हाल में ही सर्जरी हुई है। हालांकि, इन दोनों नेताओं से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इनके बीच हुई बैठक का मकसद राजनीतिक हितों को साधना था। इसका मकसद मुलायम सिंह यादव पर अमर सिंह की पार्टी में वापसी को रोकने के लिए दबाव बनाना था।
बैठक के दौरान यूपी के गवर्नर राम नाईक के साथ आजम खान के मतभेदों का मुद्दा भी उठा। बैठक में एसपी के राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश दीक्षित भी मौजूद थे।
बता दें कि पार्टी में अमर सिंह की वापसी को लेकर आजम खान और रामगोपाल यादव के अलावा मुलायम के बेटे अखिलेश यादव का मत भी एक ही है। ये लोग अमर की वापसी के पक्ष में नहीं हैं।