मशहूर फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रोड्यूसर संदीप सिंह मुसीबत के घेरे में फंस चुके हैं। संदीप पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा हैं। दंग करने वाली बात तो ये हैं कि संदीप पर ये आरोप एक नाबालिग बच्चे के परिवार वालों ने लगाया हैं। ये मामला उस वक्त का हैं जब संदीप अपनी किसी फिल्म के सिलसिले में स्विटजरलैंड गए थे।
संदीप स्विटजरलैंड के मॉरीशस होटल में रुके थे जहां उनकी मुलाकात एक नाबालिग बच्चे से हुई थी। ये बच्चा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आया था व वो भी उसी होटल में ठहरे थे जहां संदीप रुके थे। सूत्रों की माने तो संदीप ने इस बच्चे से फिल्म व गानों के बारे में वार्ता की। इसके बाद संदीप उस बच्चे को अपने कमरे में ले गया जहां उसके साथ अश्लील हरकते की।
बच्चे ने समझदारी दिखाई व वो किसी तरह संदीप के कमरे से निकलने में सफल रहा जिसके बाद उस बच्चे से सारी घटना अपने पिता को बताई। ये घटना 29 मार्च की हैं। खबरों की माने तो बच्चे ने पहले इस बारे में होटल के स्टाफ को भी बताने की प्रयास की थी लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बच्चे से छेड़खानी के बाद संदीप उस होटल से चले गए थे।
संदीप कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस घटना के बाद संदीप 30 मार्च को एयर मॉरीशेस की फ्लाइट से चले गए थे। नाबालिग बच्चे के माता-पिता ने संदीप के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद उनके विरूद्ध मामला दर्ज हो गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें संदीप कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं जिसमें भूमि, हैसंदीप मैरी कॉम, गोलियों की रासलीला रामलीला व राउड़ी राठौर शामिल हैं।