
सोशल मीडिया पर एक फॉलोवर ने लिखा कि मैडम जी की पार्टी ने 403 प्रत्याशियों से दो से तीन करोड़ लेकर टिकट बांटा। मैडम 500-1000 के नोट सहेज रही थी कि नोट बंद हो गए। दौलत को रद्दी में बदलते देख मैडम का नया फरमान जारी हुआ और सभी प्रत्याशियों को उनके पुराने बैग वापस देकर नए बैग लाने का हुकुम सुना दिया गया।
वहीं, किसी ने लिखा कि मायावती इकलौती राजनीतिक हस्ती हैं, जो आर्थिक आपातकाल चिल्ला रही हैं। इससे साफ होता है कि उनके सारे नोट अब किसी काम के नहीं रहे और दौलत की बेटी अब रद्दी को लेकर आंसू बहा रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट उस समय वायरल हुए जब मायावती ने मोदी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि देश में आर्थिक आपातकाल लगा दिया गया है। मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का कई बार आरोप लग चुका है।