मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब जल्द ही आग की दुर्घटनाओं के बचने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल होगा। मुबंई फायर ब्रिगेड की योजना है कि इस साल के अंत तक रिमोट से चलने वाले तीन अग्निशमन रोबोट्स खरीदे जाएं और उनका इस्तेमाल गंभीर परिस्थितियों के दौरान किया जाए।
सू्त्रों के मुताबिक, ऐसे एक रोबोट की कीमत 2 करोड़ रुपए होगी, जो अडवांस होने के साथ-साथ बढ़ भी सकती है। इनकी खासियत यह है कि ये 80 मीटर तक फोम और पानी फेंक सकते हैं। शुक्रवार को इसके निर्माताओं ने मुंबई में 50 अधिकारियों को इसका डेमो दिया और बताया कि ऐसे उपकरण डंपिंग ग्राउन्डस जैसी जगहों पर आग बुझाने में बहुद उपयोगी होंगे। ऐसी जगहें जहां पर रोड वगैरह न मौजूद होने की वजह से इंसानों का पहुंचना मुश्किल होता है।
जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड अन्य निर्माताओं से डेमो ले रहा है ताकि सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव किया जा सके। इन रोबोट्स का प्रस्ताव बीएमसी के 2016-17 के प्रस्तावित बजट में रखा गया था।