मुंबई। देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने पिछले 18 महीनों में अपना वजन 108 किलो तक कम कर लिया है। अनंत रविवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में बने रहे। उनके नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
NewLook Anant & Sachin Tendulkar inspiration to all of us struggling to be fitter. I agree@theRohitBansal Bansal.pic.twitter.com/f1Ci5a7gHQ
— Parimal Nathwani (@mpparimal) April 9, 2016
अनंत ने बीते दिनों कड़ी मशक्कत की, जिसके कारण उन्होंने अपना 108 किलो तक वजन घटा लिया है। अनंत ने अपने 21वें जन्मदिन पर पतला होने का प्रण किया था। अनंत के पतले और फिट रहने पर उनकी मां नीता अंबानी ने खुशी जाहिर की है।
असंभव से दिखने वाले इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनंत ने रोज एक्सरसाइज और लंबी दौड़ का अभ्यास किया। उन्होंने दिनभर में 5 से 6 घंटे कड़ा अभ्यास किया। वह रोज 21 किलोमीटर चलते थे, योग करते थे और साथ में फिजिकल ट्रेनर की निगरानी में अन्य अभ्यास भी करते थे। अनंत ने अपने खाने-पीने की आदतों को भी पूरी तरह बदल दिया था।