खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजान की आवाज सुनकर अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। प्रधानमंत्री ने अपना भाषण तकरीबन पांच मिनट 30 सेकंड तक के रोका। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अजान चल रही थी, हमारे कारण किसी की पूजा, प्रार्थना में तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसलिए कुछ पल मैंने विराम ले लिया।’
पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए खड़गपुर के लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राज्य में उद्योग बंद हो गए हैं लेकिन एक उद्योग फलफूल रहा है, वह है बम बनाने का कारोबार।’
#WATCH: PM Narendra Modi pauses his speech during Azaan (call to prayer) in Kharagpur (West Bengal).https://t.co/7XYDrf7cmu
— ANI (@ANI_news) March 27, 2016
पश्चिम बंगाल के चुनावों में शारदा चिट फंड स्कैम बड़ा मुद्दा बनता हुआ दिख रहा है। मोदी ने इस पर कहा, ‘अगर मुद्रा स्कीम पहले शुरू हो गई होती तो शारदा स्कैम नहीं हुआ होता।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम भूखा रहना पसंद करेंगे लेकिन जनता की जेब से एक रुपया चोरी नहीं करेंगे। जब से हम केंद्र की सत्ता में आए हैं, आपने किसी करप्शन के बारे में सुना भी है?’