लखनऊ। दुष्कर्म के आरोपों में घिरने के बाद मंत्री गायत्री प्रसाद को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भरपूर सहयोग मिला है। पहले अमेठी सीट पर मतदान होने तक गिरफ्तारी नहीं होने दी, फिर चोरी से नेपाल भिजवा दिया। ताकि वह यूपी पुलिस के हाथ न लग सकें। यह हम नहीं भाजपा नेता कैलाशविजयवर्गीय कह रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर गायत्री प्रजापति के गायब होने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथो लिया है। ट्वीट में लिखा है कि गायत्री प्रजापति को अखिलेश यादव ने नेपाल भेजा है और वो लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने मांग की है कि एक आरोपी को संरक्षण देने के मामले में अखिलेश यादव पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने ही गायत्री प्रजापति को नेपाल भेजा है और वे अखिलेश के लगातार संपर्क में हैं।