Breaking News

हंगामे के बीच विपक्ष पर बरसे मोदी, गिनाईं ये उपलब्धियां

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा. विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने अपना भाषण दिया और एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनकी सरकार लोकलुभावन फैसले करने की बजाय अर्थव्यवस्था की बुनियाज मजबूत करने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की ये उपलब्धियां गिनाईं-

-हमनें सरकार के काम करने का कल्चर बदला. हमनें सिर्फ परियोजनाएं शुरू कर अखबारों में फोटो नहीं लगवा ली बल्कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों इसे भी सुनिश्चित किया.

-पिछली सरकारों की तुलना में सड़क निर्माण के काम को हमने तेज किया.

-हमारे शासन में ग्रामीण इलाकों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया.

-2011-2014 के दौरान कांग्रेस सरकार सिर्फ 59 पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ सकी. लेकिन पिछले तीन साल में हमनें एक लाख से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा.

-प्रधानमंत्री आवास योजना आज 4,000 से अधिक शहरों में लागू की जा चुकी है.

-उत्तरपूर्व को देश के साथ जोड़ने के लिए हमने कई परियोजनाओं की शुरुआत की

-इस सरकार ने देश के अंदर सबसे लंबी सुरंग, सबसे लंबी तेल पाइपलाइन, सबसे तेज ट्रेन, एक साथ 400 सैटेलाइट प्रक्षेपण करने का काम इसी सरकार ने किया. सभी परियजनाओं को समय से पूरा करना भी हम सुनिश्चित कर रहे हैं.

-900 जहाज के ऑर्डर हिंदुस्तान से गए

-देश में करीब 450 जहाज ऑपरेशन