Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत का नौकर 22 लाख नकदी के साथ गिरफ्तार, दोस्त के बयान से मचा हड़कंप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले महीने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे, इस बात का जानकारी उनके हाउस हेल्पर ने पुलिस को दी थी, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही सुशांत के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया गया था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी, सोशल मीडिया पर सुशांत केस की सीबीआई जांच की लगातार मांग हो रही है, इस बीच कुछ फेक न्यूज भी तेजी से वायरल हो रही है, हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत के नौकर को 22 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

जी हां, एक यू-ट्यूब चैनल ने ऐसा दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के नौकर दीपेश को 22 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है, इतना ही नहीं वीडियो में इस जानकारी का सोर्स किसी और को नहीं बल्कि सुशांत के करीबी दोस्तों में शामिल रहे सुनील झा को बताया गया है।

सुनील झा ने तोड़ी चुप्पी

जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो सुनील झा ने सामने आकर खुद ही इस मामले पर सफाई दी, उन्होने सोशल मीडिया के सहारे कहा, कि ये बताना जरुरी है कि 15 जुलाई को एफएफ न्यूज नामक यू-ट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में सुशांत के बारे में गलतफहमी फैलाने की कोशिश की है, वीडियो में कहा गया है कि सुशांत की मौत 14 जून सुबह साढे तीन बजे हो गई थी। साथ ही उनके नौकर को 22 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कानूनी कार्रवाई करेंगे

सुनील झा ने आगे कहा कि ऊपर दिये गये बयान में उनके एक दोस्त विशाल सिंह ने इस बारे में जानकारी दी, वीडियो में मुझे सुशांत के बचपन का दोस्त बताया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है, इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल ने मेरी तस्वीर को बिना मेरी सहमति के थंबनेल में इस्तेमाल किया है, मेरी छवि तथा प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई है, मैं इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा हूं।