Breaking News

सीएम नीतीश ने कहा- दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है

nitish bपटना। हाईकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर इंसान को अगर न्याय मिलेगा तो उसकी लोकतंत्र में विश्वास और गहरा होगा। दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है। नीतीश ने कहा कि इस हाईकोर्ट का गौरवशाली इतिहास रहा है। राजेंद्र बाबू और सच्चिदानंद सिन्हा जैसे लोगों यही से है। आज हर बिहारवासी के लिए गर्व की बात है।
सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय काफी महत्वपूर्ण रहे है। हाईकोर्ट में जितने भी न्यायधीश रहे है मैं उनको आज याद करता हूं। शुरूआत में 6-7 की संख्या में न्यायधीश रहते थे। सीएम ने कहा कि न्यायपालिका स्वतंत्र रहे। सबको को न्याय मिलना चाहिए। बढ़ती आबादी के कारण केसों की संख्या बढ़ी है। इसको लेकर काम किया जा रहा है। जितना संभव होगा सरकार सुविधा मुहैया करायेगी। सीएम ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा से अनुरोध है कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को थोड़ा जल्द रिलीज़ करायेंगे। इससे तेजी से काम होगा।