Breaking News

सिंधु जल समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई अहम बैठक

modi-sindhuनई दिल्ली। उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिंधु जल समझौते को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु जल समझौते को लेकर अधिकारियों के साथ हर पहलू पर चर्चा करेंगे। समझौते के फायदे-नुकसान पर विचार विमर्श किया जाएगा।

आपको बता दें कि सिंधु जल समझौते के बारे में अकसर यह कहा जाता है कि यह एकपक्षीय है और इस पर दोबारा विचार करने की बातें कही जाती रही हैं।

हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कहा था कि ऐसे समझौते में ‘आपसी सहयोग और विश्वास’ बहुत अहम होता है।

जब उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार इस समझौते पर फिर पुनर्विचार कर सकती है, उन्होंने कहा था, ‘ऐसे समझौते के लिए दो देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग होना बेहद अहम है। यह एक तरफा नहीं हो सकता।’