Breaking News

सिंडिकट बैंक में कथित फर्जीवाड़े की जांच में जुटी सीबीआई

Syndicate-Bankनई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सरकारी बैंक सिंडिकट बैंक में 1,000 करोड़ रुपये के कथित फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जांच के सिलसिले में एजेंसी 10 जगहों की तलाशी ले रही है जिनमें बैंक की शाखाएं और कर्मचारियों के आवास शामिल हैं।

सिंह ने कहा कि कथित फर्जीवाड़े में फर्जी बिल का इस्तेमाल करने और फर्जी जीवन बीमा पॉलिसियों को लेकर ओवरड्राफ्ट लिमिट्स देने के मामले शामिल हैं। सिंडिकट बैंक ने इस संबंध में तुरंत कोई टिपण्णी नहीं की।