Breaking News

सशिकला जैसी स्थिति न हो जाये बहन मायावती का 

शशिकला की तरह मायावती को जेल भिजवा सकता है बैंक खाता नंबर 07901010078487

लखनऊ। इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब चुनाव आयोग बसपा मुखिया मायावती के बैंक खातों की पड़ताल में जुट गया है। दिल्ली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का बैंक खाता मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पैसे का वाजिब हिसाब-किताब न देने पर तमिलनाडु की शशिकला की तरह माया को भी जेल भी जाना पड़ सकता है। चुनाव आयोग के अफसर कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। फिलहाल आयोग ने 15 मार्च तक बसपा मुखिया मायावती से खाते में जमा 104 करोड़ रुपयों का हिसाब मांगा है।  आयोग ने नोटबंदी के फैसले के बाद बसपा के खाते में भारी-भरकम रकम जमा किए जाने के आरोपों वाली याचिका पर जवाब मांगा है। आयोग ने अपने नोटिस में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल एक याचिका का उल्लेख किया है।

दरअसल नोटबंदी के बाद बसपा मुखिया मायावती ने कुल 104 करोड़ रुपये दिल्ली स्थित बैंक के खाते में जमा कराए। प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक 26 दिसंबर को यहां यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में बसपा के एक खाते में कुल 104 करोड़ रपये से अधिक नकदी जमा होने की सूचना मिली। उस समय बैंक पहुंचकर ईडी की टीम ने जांच भई की थी। जिसमें खाता संख्या 307901010078487 में 10 नवम्बर को 36 लाख, 2 दिसम्बर को 15 करोड़, 3 दिसम्बर को 15 करोड़ 80 लाख, 5 दिसम्बर को 17 करोड़, 6 दिसम्बर को 15 करोड़, 7 दिसम्बर को 18 करोड़, 8 दिसम्बर को 18 करोड़, 9 दिसम्बर को 5 करोड़ रुपए जमा होने की बात सामने आई। अब चुनाव आयोग बैंक खाते में जमा इस धनराशि की वैधानिकता को परख रहा है।