Breaking News

सपा ज्‍वाइन करते ही बसपा नेता ने कहा- अल्लाह के अलावा किसी के आगे सजदा नहीं कर सकता

rdescontroller-5नोएडा। बसपा पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को वेस्‍ट यूपी के दो कद्दावर मुस्‍लिम नेताओं ने शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया। अब तक तो पार्टी पर केवल रुपये लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे थे लेकिन इस बार ऐसा आरोप लगा है कि जिसे सुनकर शायद मायावती का मुस्‍लिम वोट बैंक खिसक सकता है। हालांकि, इससे पहले इस नेता के भाई भी बसपा सुप्रीमो पर कुछ ऐसे ही गंभीर अारोप लगाए थे।

शनिवार को मुजफ्फरनगर की कैराना सीट से विधानसभा प्रत्‍याशी अनवर हसन सपा की साइकिल पर सवार हो गए। उन्‍होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्‍होंने कहा, बसपा में मायावती के पैरों में सजदा करने को मजबूर किया जा रहा था। मैं एक सच्चा मुसलमान हूं और अल्लाह के अलावा किसी के आगे सजदा नहीं कर सकता हूं। इसी वजह से मैंने बसपा छोड़ सपा में शामिल होने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी माह बसपा सुप्रीमो ने उनके भाई कंवर हसन का भी बुढ़ाना सीट से टिकट काटकर उन्‍हें पार्टी से निकाल दिया था। कंवर हसन पूर्व सांसद मुन्नवर हसन के भाई हैं। उन्‍होंने भी मायावती पर गंभीर आरोप लगाए थे।

आईये देखते हैं क्‍या कहा था कंवर हसन ने-

दो नवंबर को नसीमुद्दीन का मुझे फोन आया था। तब मैं गांंव जोगियाखेङा बुढ़ा़ना में मीटिंग कर रहा था। मुझे कहा गया कि कल शाम 4 बजे बहन जी ने तुम्हें लखनऊ बुलाया है, तो मैं रात को ही अपनी कार से लखनऊ के लिए निकल पड़ा और टाइम से पहले नसीमुद्दीन के पास पहुंंच गया। वो मुझ पर शामली और कैराना से चुनाव लड़ने का दबाव बनाने लगे। मैंने दोनों सीटों से चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

मैंने कहा मैं बुढ़ा़ना चुनाव जीत रहा हूं। जनता मुझे मेरे बड़े भाई मुनव्वर हसन की तरह प्यार कर रही है और मुझे मुनव्वर समझ कर भारी समर्थन और प्यार दे रही है, लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी और फिर बसपा सुप्रीमो के पास ले गए। वहां जाते ही नसीमुद्दीन ने बहन जी के चरणों में सिर रखकर जय भीम कहा, फिर मुझे भी उनके चरणों में सजदा करने को कहात्र मैंने उसकी बात नहींं मानी और दूर से ही दुआ-सलाम कर ली। इस पर बसपा सुप्रीमो आग-बबूला हो गई और मुझे बैठने भी नहींं दिया।

खड़े-खड़े मुझसे बात करने लगी कि तुम मुझे बुढ़ा़ना के लिए 4 करोड़ रुपये दो। मेरे पास चार करोड़ देने वालों की लाईन लगी है और सजदा करने वालों की भी। उन्होंने मुझे बताया कि कादिर राणा, नईम मलिक जैसे लोग मुझे 4 करोड़ का आॅफर देकर गये हैं और तुम बताओ। मैंने कहा- बहन जी मेरे पास इतना पैसा नहींं है और ना मैं अल्लाह पाक के अलावा किसी का सजदा कर सकता हूं। तब वे बोली कि तुम ज्यादा बड़े मुस्लिम हो क्या? कादिर इतनी बड़ी दाढ़ी वाला मेरे पैरों में सिर रख कर गया है और ये नसीमुद्दीन तो रोजाना मेरे पैरों में सिर रखता है।

क्या ये मुसलमान नही हैं। मैंने कहा- बहन जी टिकट रखो या काट दो, सजदा तो मैं सिर्फ अल्लाह पाक के सामने करता हूंं। तब उन्होंने मुझसे गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। मैंने कहा- बहन जी आपको ये सब शोभा नहींं देता। मैं कोई आम आदमी नहींं हूंं। मुनव्वर हसन का भाई हूं। तब नसीमुद्दीन ने भाई मुनव्वर को भी गाली देनी शुरू कर दी और मुझे बाहर जाने के लिए कहा। मैं बाहर जाकर बैठ गया। फिर थोड़ी देर में नसीमुद्दीन आया और मुझे समझाने लगा कि जो हुआ सो हुआ, लेकिन तुम मीडिया में कुछ मत कहना।