Breaking News

सचिन, आनंद संग मोदी करेंगे ‘मन की बात’

man ki baat2नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ करेंगे, जो इस मासिक कार्यक्रम की 17वीं कड़ी होगी। इस बार के ‘मन की बात’ की खासियत यह होगी कि इसमें सचिन तेंडुलकर, विश्‍वनाथन आनंद और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहेंगे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम की इस कड़ी में मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। पीएम ने भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।

मोदी इस कार्यक्रम में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम ने 31 जनवरी को प्रसारित पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में खादी को बढ़ावा देने, फसल बीमा योजना से देश के 50 फीसदी किसानों को जोड़ने और स्टार्ट अप अभियान के बारे में बात की थी। साथ ही उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों से ऐसे सुझाव मांगें थे, जिनसे जल्द ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें।