Breaking News

संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड में नहीं आना चाहिए

लम्बे समय से बड़े परदे से दूर सोहा अली खान ने मुंबई में शुक्रवार को ‘द मिस फेसिना 2018’ के ग्रांड फिनाले में शिरकत की इस दौरान सोहा से जब पूछा गया कि मॉडल्स को क्या करना चाहिए  क्या नहीं करना चाहिए, तो उन्होंने बोला कि मैं मॉडलिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकती लेकिन मैं एक्टिंग के बारे में कह सकती हूं कि बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड का भाग नहीं बनना चाहिए यहां आपको ढेर सारी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं  इसलिए आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए ’Image result for : सोहा अली खान

सोहा ने बोला कि सोशल मीडिया पर आपके बारे में हर प्रकार की बयानबाजी होती है अगर आप बहुत संवेदनशील हैं तो ऐसे बयान पढ़ते ही आप टूट जाते हैं

‘मिस फेसिना 2018’ से जुड़ाव पर सोहा ने बोला कि उभरती प्रतिभाओं का योगदान करना उन्हें अच्छा लगता हैइस दौरान पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने राष्ट्र के प्रसिद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी के ज़िंदगी पर आधारित फिल्म के निर्माण से निर्माण एरिया में उतरने की घोषणा की

फिल्म के कलाकारों के बारे में सोहा ने बोला कि राम जेठमलानी नौ दशक पूरे कर चुके हैं  फिल्म में उनके किस समय की कहानी दिखाई जाएगी, इस पर कार्य चल रहा है कहानी निश्चित होने के बाद कलाकारों का चयन किया जा सकेगा मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन सब निर्देशक पर निर्भर है

सोहा फिल्हाल तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म ‘साहेब, बीवी  गेंगस्टर 3’ में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल  चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं यह फिल्म इसी वर्ष जुलाई 2018 में सिनेमाघरों में आ सकती है