Breaking News

विधानसभा चुनावः ममता के खिलाफ नेताजी के प्रपौत्र को उतारेगी बीजेपी

netaji9नई दिल्ली। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव में उतारेगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। स्मृति ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस भारतीय जनता पार्टी के टिकट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। चंद्र कुमार बोस कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी इस बार के चुनावों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

बोस ने कहा कि लोगों ने 2011 में जिस बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था, वह नहीं आया और केवल बीजेपी ही परिवर्तन लाने में सक्षम है। अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि यह उनकी बात नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता की बात है।

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं। वहां अगले महीने छह चरणों में चार एवं 11 अप्रैल (पहले चरण के तहत), 17, 21, 25, 30 अप्रैल तथा पांच मई को मतदान होगा।

पश्चिम बंगाल में इस बार तृणमूल कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ रही है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए यह ऐलान किया था। तृणमूल कांग्रेस ने 2011 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था।