Breaking News

लालू के बेटे तेज प्रताप के साथ नजर आया शार्प शूटर कैफ, फोटो हुई VIRAL, तेजप्रताप ने दी सफाई

tej_pratap_yadavपटना। बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी और शहाबुद्दीन के शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के साथ अपनी फोटो पर लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सफाई दी है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके साथ हजारों लोग तस्वीर खिंचवाते हैं और वे सभी को नहीं जानते।

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कहां और कब ली गई है। इस तस्वीर में मोहम्मद कैफ तेज प्रताप यादव को गुलदस्ता भेंट करता दिखाई दे रहा है। इससे पहले, कैफ आरजेडी के पूर्व सांसद और सीवान के बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ पिछले शनिवार को भी देखा गया था।

गौरतलब है कि, भागलपुर जेल से जमानत पर रिहाई के वक्त कैफ शहाबुद्दीन के काफिले में दिखा था। वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस को बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन के मर्डर केस में उसकी तलाश है। रंजन की हत्या इसी साल 13 मई को सीवान रेलवे स्टेशन के पास की गई थी। ऐसा माना जाता है कि रंजन की हत्या शहाबुद्दीन के इशारे पर ही की गई थी।

मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी सीवान के दक्षिणी टोला मोहल्ले का रहने वाला है और अपने साथी जावेद भाट के साथ सीवान में एक क्रिकेट अकैडमी चलाता है।

माना जाता है कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में उसका हाथ था। कैफ ही शहाबुद्दीन को रंजन के बारे में सारी सूचनाएं मुहैया कराता था। पुलिस ने इस मामले में पांच शूटरों को गिरफ्तार किया था और उन्होंने कैफ का नाम लेते हुए बताया था कि वह उनसे लगातार संपर्क में था। पुलिस ने उसे फरार घोषित कर रखा है।