Breaking News

राज्यसभा: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज होगी चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पहली बार राज्यसभा में सम्बोधन देंगे. शाह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा की आरंभ करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोपहर 12 बजे चर्चा प्रारम्भ होने के संभावना हैं.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शाह पहले भी राज्यसभा में GST पर बोलना चाहते थे लेकिन विपक्ष के हंगामें की वजह से वह अपनी बात नहीं रख सके. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोला था कि शाह 6 वर्ष के लिए राज्यसभा में हैं  उन्हें बोलने के लिए बहुत मौके मिलेंगे.  वह जब बोलेंगे तो कांग्रेस पार्टी पर करारा जवाब देंगे.

पिछली बार शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह राज्यसभा में बोलना चाहते थे लेकिन तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्ष ने इतना जोरदार हंगामा किया कि वह नहीं बोल सके. यह पहला मौका है जब भाजपा अध्यक्ष राज्यसभा में बोलेंगे.