Breaking News

यूपी : वोट पर नजर, दलित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे राहुल गांधी

rahul (1)लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक पर नजर रखते हुए कांग्रेस प्रदेश स्तर पर एक दलित सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। खास बात यह है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस दलित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। योजना के मुताबिक 18 या 19 फरवरी को लखनऊ में दलित सम्मेलन का आयोजन किया जा सकता है।
यह सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के भीम ज्योति यात्रा के समापन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। सीनियर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का शेड्यूल तय हो जाने के बाद सम्मेलन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।

ऐसी उम्मीद है कि राहुल गांधी 18 या 19 फरवरी को अमेठी और लखनऊ की यात्रा पर आने वाले हैं। पुनिया ने कहा कि एक बार राहुल गांधी के दौरे की आधिकारिक घोषणा के बाद दलित सम्मेलन के लिए स्थल भी तलाश लिया जाएगा।

हाल में राहुल गांधी हैदराबाद की अपनी दो यात्राओं को लेकर दूसरे राजनीतिक दलों के निशाने पर रहे हैं। दलित स्टूडेंट रोहित वेमुला की सूइसाइड के बाद चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में राहुल दो बार हैदराबाद जा चुके हैं। विरोधी पार्टियां राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं।