Breaking News

यूपी में हारे विधायक कर रहे हैं सरकारी घर खाली, लगा ‘मोदी’ का ताला

लखनऊ। यूपी विधानसभा 2017 में मिली करारी शिकस्त के बाद अब समाजवादी पार्टी के हारे हुए विधायक धीरे धीरे अपना सरकारी आवास खाली करते जा रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था और 403 विधानसभा सीटों में दोनों पार्टियां मिलकर सिर्फ 56 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. इनमें से कांग्रेस के हाथ सिर्फ 7 सीटें आई.

खैर, तो चुनावी नतीजे सामने आने के बाद अब नई सरकार के बाशिंदों के कुर्सी संभालने का वक्त आ गया है. चुनाव में पराजित हुए सपा समेत अन्य पार्टियों के हारे हुए विधायक अपने सरकारी आवास खाली कर रहे हैं ताकि नए लोग कार्यभार और ‘घर-बार’ दोनों संभाल सकें. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें विधायक अपना घर खाली करते नज़र आ रहे हैं.

sp mlas house

चुनाव हारने के बाद विधायक और मंत्री रह चुके रविदास महरोत्रा ने भी अपना घर खाली किया जहां ‘मोदी मैजिक’ नाम की कंपनी का ताला लगा गया नज़र आया.

sp mlas house
दिलचस्प बात यह है कि ताले की कंपनी का नाम ‘मोदी मैजिक’ है जो कि एक विधायक के घर पर लगा हुआ पाया गया.

modi magic

समाचार एजेंसी ANI द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर पर कई ट्विटर यूज़र्स ने टिप्पणी की है.

 

 

यूपी में फिलहाल सीएम पद को लेकर अटकलें जारी हैं और अब 18 मार्च को ही साफ होगा कि कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री.