Breaking News

यूपी में सपा नेता शिवपाल यादव बोले- यादव कुनबे को एकजुट करने का करूंगा प्रयास

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर शिवपाल यादव अब बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वो एक बार फिर पूरे यादव परिवार को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो एक आखिरी बार समाजवादी परिवार में चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े भाई मुलायम सिंह के आदेश अनुसार वो जल्दी ही एक बार फिर अपने भतीजे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समझाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल पर बरसते हुए कहा कि वह अखिलेश को ये भी बताएंगे की ये दोनों बीजेपी के केंद्र सरकार में मंत्री बनने की योजना बना रहे है। उन्होंने कहा कि दोनों जदयू नेता केसी त्यागी के साथ मिलकर बीजेपी में मंत्री बनने की योजना में है। सूत्रों के मुताबिक वो नेताजी के कहने के बाद ही भतीजे से मिलेंगे। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाली बात को अफवाह बताते हुए कहा कि उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों को न फैलाया जाए, इनको रोका जाए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अखिलेश नहीं मानते है तो समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाकर अपना वजूद बनाऊंगा। आगे का रास्ता नेताजी के आशीर्वाद से ही तय करूंगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने की खबरों को मजाक ही समझे क्योंकि शिवपाल समाजवादी है।