Breaking News

यूपी में डीजी समेत 80 अफसर इधर से उधर

pd logoलखनऊ। यूपी में बड़ी संख्‍या में आईपीएस ट्रांसफर कर दिए गए हैं। गुरुवार को डीजी से लेकर कप्तान तक के ट्रांसफर हुए हैं। इन आईपीएस ट्रांसफर में किसी को नई तैनाती दी गई तो किसी को साइड लाइन कर दिया गया। 80 आईपीएस ट्रांसफर के आज के फैसले में चार डीजी स्‍तर के अफसर भी शामिल हैं। बड़ी संख्‍या आईजी स्‍तर के अधिकारियों की है। इनमें लखनऊ और कानपुर के आईजी भी बदले गए हैं। ट्रांसफर का क्रम देर रात तक जारी रहा।

आईपीएस ट्रांसफर में यूपी के चार डीजी भी:-डीजी पीटीएस उन्नाव डॉ हरिशचंद्र को पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। प्रतीक्षा सूची में पड़े आईपीएस आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा, भानु प्रताप सिंह को सतर्कता अधिष्ठान में ही महानिदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को अध्यक्ष पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड लखनऊ के अलावा पुलिस आवास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

एडीजी स्तर के अफसरों की तैनाती में बदलाव:-आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति हुए अभय कुमार प्रसाद को अग्निशमन विभाग से ट्रांसफर कर एडीजी क्राइम के पद पर भेजा गया है। वो एक फरवरी 2016 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इलाहाबाद जोन के आईजी ब्रजभूषण को एडीजी के पद पर तरक्की देने के बाद सीबीसीआईडी भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात आईजी कार्मिक बीपी जोगदंड को प्रोन्नति के बाद एडीजी के पद पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेजा गया है।
एडीजी पीटीएस मेरठ ब्रजराज को ट्रांसफर कर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मुरादाबाद, एडीजी/ आईजी मेरठ जो आलोक शर्मा को एडीजी पीटीएस मेरठ भेजा गया है। एडीजी प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से एडीजी सुरक्षा, एडीजी सतीश कुमार माथुर को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से एडीजी पावर कारपोरेशन लखनऊ, एडीजी पीटीएस गाजियाबाद जावेद अख्तर को एडीजी ईओडब्ल्यू लखनऊ, एडीजी प्रशिक्षण विजय कुमार मौर्या को एडीजी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड अविनाश चंद्र को एडीजी भवन एवं कल्याण उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, एडीजी रेलवे मुकुल गोयल को एडीजी प्रशिक्षण, एडीजी पावर कारपोरेशन गोपाल लाल मीना को एडीजी रेलवे के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है।

बड़ी संख्‍या में बदल गए आईजी:-आईजी एसटीएफ सुजीत पांडे को ट्रांसफर कर आईजी मेरठ जोन, आईजी कानपुर आशुतोष पांडे को आईजी रेलवे इलाहाबाद, असीम कुमार अरुण आईजी ट्रैफिक से आईजी एटीएस, आईजी सुरक्षा हरिराम शर्मा को आईजी गोरखपुर जोन, आईजी एटीएस राम कुमार को आईजी एसटीएफ लखनऊ, आईजी/डीआईजी इलाहाबाद परिक्षेत्र भगवान स्वरूप को आईजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था, आईजी/ डीआईजी वाराणसी जोन एसके भगत को आईजी वाराणसी, आईजी/डीआईजी प्रशिक्षण निदेशालय अमित चंद्रा को आईजी प्रशिक्षण निदेशालय, आईजी / डीआईजी भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन श्रीमती पदम्जा चौहान को आईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, आईजी/डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र आरके चतुर्वेदी को आईजी इलाहाबाद जोन, आईजी इलाहाबाद एलबी एंटनी को आईजी होमगार्डस, आईजी तकनीकी सेवाएं अमिताभ यश को आईजी ट्रैफिक, आईजी भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन विजय प्रकाश को आईजी तकनीकी सेवाएं, आईजी सतर्कता अधिष्‍ठान संजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक के सहायक के रूप में तैनात किया गया है। आईजी लखनऊ जकी अहमद को आईजी कानपुर, आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ए सतीश गणेश को आईजी लखनऊ, आईजी गोरखपुर जोन प्रेमचंद्र मीना को आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

यहां के डीआईजी बदले:-डीआईजी आगरा परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह को ट्रांसफर कर डीआईजी मेरठ, डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी अशोक कुमार शुक्ला को डीआईजी स्थापना पुलिस महानिदेशक कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही डीआईजी/पुलिस अधीक्षक महोबा वजीह अहमद को डीआईजी पीएसी सेक्टर आगरा, डीआईजी/एसपी डॉ. संजीव गुप्ता को महोबा से डीआईजी वाराणसी, उदयशंकर जैसवाल को पुलिस अधीक्षक एसीओ से डीआईजी सुरक्षा, शरद सचान को अभिसूचना कार्यालय से डीआईजी झांसी परिक्षेत्र, राकेश चंद्र साहू को आजमगढ़ से डीआईजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय, जितेन्द्र कुमार शाही को सीबीसीआईडी लखनऊ से डीआईजी इलाहाबाद परिक्षेत्र, जवाहर को पीलीभीत से डीआईजी यातायात निदेशालय, डॉ. उमेश चंद्र श्रीवास्तव को बलरामपुर से डीआईजी आजमगढ़, दिनेश चंद्र को सीबीसीआईडी से डीआईजी कारागार, श्रीमती अपर्णा कुमार को 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से डीआईजी दूरसंचार लखनऊ, डीपी श्रीवास्तव को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ, आरके एस राठौर को बरेली परिक्षेत्र से डीआईजी पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश, आशुतोष कुमार को मेरठ परिक्षेत्र से डीआईजी बरेली परिक्षेत्र, शिव सागर सिंह को मिर्जापुर परिक्षेत्र से डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र, रतन कुमार श्रीवास्तव को आजमगढ़ परिक्षेत्र से डीआईजी मीरजापुर परिक्षेत्र, अजय मोहन शर्मा को झांसी परिक्षेत्र से डीआईजी आगरा, डॉ. धर्मवीर को बरली से डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी भेजा गया है।

28 पुलिस अधीक्षक भी इधर-उधर:-आईपीएस ट्रांसफर का क्रम देर रात तक जारी रहा। 28 पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए।  24 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में सेनानायक हरिशचंद्र को पुलिस अधीक्ष महोबा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद रामकृष्ण भारद्वाज को एसएसपी बरेली, एसपी /एएसपी पीलीभीत सुधीर कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, उपसेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी दयानंद मिश्र को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, एसएसपी बुलंदशहर अनंत देव को एसएसपी गोरखपुर, एसपी फतेहपुर राजीव मल्होत्रा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। अनिल कुमार सिंह को 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, कलानिधि नैथानी को कन्नौज से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, एसएसपी गोरखपुर लव कुमार को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद पीयूष श्रीवास्तव को एसएसपी बुलंदशहर, अशोक को मेरठ से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद और दिनेश कुमार को अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पद पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी रामबोध को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा गोपेशनाथ खन्ना को एसपी रेलवे झांसी, विनोद कुमार सिंह द्वितीय को क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर से सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, अवधेश कुमार पांडेय को 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, सर्वेश कुमार राना को डीजीपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ, जुगुल किशोर को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से पुलिस अधीक्षक क्षत्रीय अभिसूचना फैजाबाद, श्रीमती रीता राय को पीटीसी सीतापुर से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना आगरा, श्रीपति मिश्र को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से पुलिस अधीक्षक कार्मिक डीजीपी कार्यालय, कैलाश सिंह को 34 वींं वाहिनी पीएसी वाराणसी से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक से प्रोन्नत हुए सुनील कुमार सिंह को सुरक्षा मुख्यालय में ही पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। विनोद कुमार मिश्र को भी डॉ. बीआर अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्री मिश्र यहीं पर एएसपी थे। राकेश प्रकाश सिंह को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक क्षेत्री अभिसूचना कानपुर, दिलीप कुमार को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ, अभिषेक सिंह को पुलिस अधीक्षक यातयात आगरा से पुलिस अधीक्षक यातयात निदेशालय लखनऊ, डॉ. मनोज कुमार को 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और रोहन पी कनय को सीबीसीआईडी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ भेजा गया है।