Breaking News

यूपी बोर्ड एग्जाम : तारीखों का हुआ ऐलान, 16 फ़रवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

board-examइलहाबाद/लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने आज “यूपी बोर्ड एग्जाम 2017 ” का शेड्यूल्ड जारी क्र दिया हैं. इस शेड्यूल्ड के मुताबिक इस पर हाई-स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 20 मार्च तक होंगी.

हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 6 फ़रवरी के बीच आयोजित होंगी, जबकि इण्टर की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 20 मार्च तक होंगी. हालांकि अभी बोर्ड ने डेटशीट जारी नहीं किये हैं. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 60 लाख छात्र सम्मिलित होंगे.

बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड एग्जाम की वजह से 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों में भी बदलाव हो सकता है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फ़रवरी-मार्च में चुनाव होंगे. लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की वजह से चुनाव पहले या बाद में हो सकता है.