Breaking News

यूपी चुनाव के छठे चरण में 3 बजे तक 48.73 प्रतिशत मतदान, वोटिंग जारी

लखनऊ। यूपी चुनाव के छठे चरण में पूर्वाचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये आज वोट पड़ रहे हैं। मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

उत्तर प्रदेश में आज चुनाव का छठा चरण है। सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी उत्साह के साथ लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हों और मतदान अवश्य करें।

ELECTION UPDATES :

  • 3 बजे तक 48.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • महाराजगंज में 1 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान।
  • आजमगढ़ में 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान।
  • गोरखपुर में 1 बजे तक 36.04 प्रतिशत मतदान।
  • देवरिया में 1 बजे तक 36.24 प्रतिशत मतदान।
  • यूपी के मधुबन में मतदान का बहिष्कार, 12 बजे तक पड़े 10 वोट।
  • केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्वांचल यूपी में बीजेपी की हवा नहीं, आंधी चल रही है।
  • 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • आजमगढ़ में 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान।
  • कुशीनगर में 11 बजे तक 30.15 प्रतिशत मतदान।
  • बलिया में 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान।
  • देवरिया में 11 बजे तक 21.05 प्रतिशत मतदान।
  • गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज आदर्श मतदान केंद्र पर जायजा लेने आईजी मोहित अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पीएससी, आरएएफ, पैरामिलिट्री फोर्स सहित स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। ड्रोन कैमरे और हेलीकॉप्टर से सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
  • देवरिया के पथरदेवा से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रत्याशी शाही ने किया मतदान।
  • देवरिया में पूर्वांचल बैंक बरहज कर रहा मतदाताओं को प्रेरित, दे रहा गुलाब।
  • राज्यवर्धन राठौर ने कहा है कि आखिरी दो चरणों के बाद दो तिहाई बहुमत से जीतेगी बीजेपी।
  • कुशीनगर में 9 बजे तक 10.8 प्रतिशत मतदान।
  • बलिया में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान।
  • महराजगंज में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान।
  • देवरिया में 9 बजे तक 10.7 प्रतिशत मतदान।
  • आजमगढ़ में 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग।
  • नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • मऊ में नसीरपुर गांव के बूथ नं. 273 पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुका।
  • कुशीनगर में दो बूथों में EVM खराब हो गई है। बूथ नंबर-345, 322 पर मतदान रुक गया है।
  • गोरखपुर के बूथ नंबर 3705 में कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब हैं। इससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • मऊ डीएम निखिल शुक्ला ने बताया कि दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मदद के लोग व व्हील चेयर्स रखे गए हैं।
  • वोटिंग के बीच बलिया में बीएसपी नेता अंबिका चौधरी के बेटे गिरफ्तार, SP नेता संग्राम सिंह के घर मारपीट का आरोप।
  • गोरखपुर में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है। छठे दौर में भी बीजेपी को बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि परिणाम के बाद यूपी में भारतीय जनता पार्टी के सुशासन में सरकार बनेगी।


तस्वीरों में मतदानः

                                          मतदान के लाइनों में लगे लोग।

                                           मतदान करने जाती नव विवाहित महिलाएं।

                                                               सूर्यप्रताप शाही ने किया मतदान।

                                           गुलाब देकर मतदाताओं का बढ़ाया जा रहा उत्साह।

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ

छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मउ तथा बलिया जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है।

योगी से लेकर मुख्‍तार के गढ़ में चुनाव
इस चरण में भाजपा के हिन्दुत्ववादी नेता सांसद महन्त आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मउ तथा केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी।

आंकड़ों में छठा चरण
छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता 63 महिलाओं सहित कुल 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इसके लिये 10 हजार 820 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 1186 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है।

ये है पिछली बार का आंकड़ा
वर्ष 2012 में इन सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात तथा कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी, जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गयी थीं।

आंकड़ों में मतदाता
इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट पर मैदान में हैं, जबकि सबसे कम सात-सात उम्मीदवार आजमगढ़ सदर तथा मउ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

मुस्‍तैद है चुनाव आयोग
इस चरण की मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 2007 माइक्रो आब्जर्वर, 1221 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 123 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 139 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 48 जनरल आब्जर्वर, 12 व्यय प्रेक्षक तथा पांच पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी है। मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा केन्द्रीय बल तैनात किया गया है।