Breaking News

मोदी की माँ लाइन में लगे तो देशभक्त , राहुल गाँधी लगे तो ड्रामा : उमर अब्‍दुल्‍ला

omar-abdullah_34श्रीनगर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के बैंक पहुंचकर नोट बदलवाने पर टिप्‍पणी करते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि राहुल गांधी के बैंक पहुंचने को ‘पीआर इवेंट’ करार देने वाले इस पर अपनी राय ज़ाहिर करेंगे |

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के बैंक पहुंचकर नोट बदलवाने को उनकी (हीरा बा) विनम्रता बताया | लेकिन उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधने वालों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ”ऐसा कहने के बाद क्‍या वे लोग जिन्‍होंने राहुल गांधी पर पीआर इवेंट करने का आरोप लगाया था, अपनी राय जाहिर करेंगे?”

11 नवंबर को राहुल गांधी दिल्‍ली के बैंक में 4000 रुपए के नोट बदलवाने पहुंचे थे| राहुल गाँधी की इस विजिट को ‘पीआर इवेंट’ बनाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसका बहुत मज़ाक उड़ाया था | लाइन में लगे राहुल गांधी ने कहा था, ”मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं| मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं| यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया| मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं| ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है| इसके बाद एक व्यक्ति ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ”यह वही श्री नरेन्द्र मोदी जी है जिनको आपकी माता जी पानी-पी पी कर गाली देती थी,आज आपको रोड़ पर लगे ATM तक ला कर खड़ा कर दिया|

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हीरा बा के बैंक जाकर नोट बदलवाने पर निशाना साधा | उन्होंने ट्वीट किया कि  मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया| कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा | केजरीवाल ने इसके साथ बैंक में हीरा बा की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की|
मंगलवार को दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सरकार नोटबंदी के फैसले पर चर्चा करने के लिए पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया | मुख्यमंत्री ने राष्‍ट्रपति से अपील की कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को वापस लिया जाए इससे जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए आरोप लगाया कि ‘नोटबंदी से शादियां टूट रही हैं और देश में दहशत फैल रही है |