Breaking News

मेडल से चूकने के बाद फूट-फूटकर रोईं जिम्नैस्ट दीपा

dipa-karmakarरियो डी जनीरो। रियो ओलिंपिक की जिम्नैस्टिक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के बाद दीपा कर्मकार भले ही मुस्कुराती हुईं नजर आईं लेकिन उसकी इस मुस्कान के पीछे अपार दर्द छिपा था। खेलगांव लौटने के बाद वह अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सकीं। खेलगांव पहुंचने के बाद दीपा फूट-फूटकर रोईं।

उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी के लिए भी खुद को रोक पाना मुश्किल हो गया था। कोच नंदी ने कहा, ‘खेलगांव आने के बाद दीपा को संभालना मुश्किल हो गया था । मामूली अंतर से कांस्य से चूकना हमारे लिये जिंदगी के सबसे बडे खेद में से रहेगा।’

दीपा और उसके कोच पूरी शाम खेलगांव में एक दूसरे को ढांढस बंधाते रहे । कोच ने कहा, ‘हर कोई खुश था लेकिन हमारी तो दुनिया ही मानो उजड़ गई और वह भी इतने मामूली अंतर से। यह सबसे खराब स्वतंत्रता दिवस रहा। मैं धरती पर सबसे दुखी कोच हूं। यह खेद ताउम्र रहेगा।’ महिलाओं के वोल्ट फाइनल में दीपा का स्कोर 15.266 था और वह स्विटजरलैंड की जिउलिया स्टेनग्रबर से पीछे रही जिसने 15 . 216 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।


रियो ओलिंपिक के लिये क्वॉलिफाइ करने के बाद दीपा के पास तैयारी के लिए तीन महीने का ही समय था। कोच ने कहा, ‘हमने सिर्फ तीन महीने तैयारी की जबकि दूसरे जिम्नैस्ट पूरे साल तैयारी करते हैं।’ यह पूछने पर कि क्या विदेश में अभ्यास या कोचों के बारे में विचार किया जा रहा है, नंदी ने कहा, मैं ‘विदेशी कोचों के खिलाफ हूं। यदि हम कर सकते हैं तो उनकी क्या जरूरत है। हमें फिट रहने और उसे तोक्यो ओलिंपिक 2020 तक फिट बनाये रखने के लिए उचित सुविधायें चाहिये।’ उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण की तमाम सुविधायें मुहैया कराने के लिए जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमें सर्वश्रेष्ठ सुविधायें मिली।’