Breaking News

मुशर्रफ बोले: पठानकोट हमले के पीछे ISI-आर्मी नहीं, मसूद अजहर जिम्मेदार

musshrafनई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सेना दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के लिए 100 पर्सेंट कोशिश करती है। मुशर्रफ ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई पर लग रहे आरोपों को खारिज कर दिया।
मसूद अजहर पर और क्या कहा मुशर्रफ ने….
– एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि मसूद अजहर ने मुझे मारने की कोशिश की थी। उसे घूमने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए।
– पूर्व पाक राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से बातचीत को लेकर सिंसियर नहीं हैं। वह केवल दिखावा कर रहे हैं।
अजहर से क्यों नाराज हैं मुशर्रफ?
– आरोप है कि 2003 में मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने मुशर्रफ के मर्डर की साजिश रची थी।
– इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
कब हुआ पठानकोट हमला और इस केस में अब तक क्या हुआ…

– 2 जनवरी की सुबह 6 पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। इसमें 7 जवान शहीद हो गए।
– 36 घंटे एनकाउंटर और तीन दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला।
– हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर है।
– अजहर को 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में पैसेंजरों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था।
– भारत ने आतंकियों की उनके हैंडलर्स से बातचीत की कॉल डिटेल्स और उनसे मिले पाकिस्तान में बने सामानों के सबूत पड़ोसी देश को सौंपे हैं।
– पाक मीडिया का दावा है कि मसूद अजहर को हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है।
– इस बीच, भारत-पाक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की 15 जनवरी को होने वाली बातचीत टल चुकी है।