Breaking News

मुरादाबाद में बोले मोदी: सरकार की कोशिश, जनधन खाते में जमा हुआ कालाधन गरीब का ही हो जाए

modimoradabadमुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नोटबंदी के बाद गरीबों के जनधन खाते में अपना पैसा जमा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पैसा गरीब में खाते में जमा हुआ होगा, सरकार कोशिश करेगी कि वह गरीब का ही हो जाए। मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर विरोधियों पर तीखे और व्यंग्यात्मक हमले किए। उन्होंने कहा कि जो पहले मनी-मनी करते थे, वे आज मोदी-मोदी कर रहे हैं।

कतारों को खत्म करने के लिए आखिरी कतार
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने 70 साल लोगों को कतार में खड़ा किया। मैंने कतारों को खत्म करने के लिए आखिरी कतार लगाई है।’ प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोगों की कड़ी मेहनत, त्याग और संघर्ष बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बेईमानी के सारे रास्ते बंद करने के लिए उन्हें लोगों की मदद चाहिए। मोदी ने कहा, ‘मैं नोट छापकर बेईमानों को मौका नहीं देना चाहता। भ्रष्टाचार ने देश को लूटा है। गरीब का हक छीना, गरीब का नुकसान किया। हर मुसीबत की जड़ में भ्रष्टाचार है।’

डिजिटल बनने को तैयार इंडिया
मुरादाबाद में भी पीएम मोदी ने कैशलेस सोसायटी की जमकर वकालत की। उन्होंने कहा, ‘मेरा देश 21वीं सदी में है, डिजिटल इंडिया बनने के लिए तैयार बैठा है। इस देश में 40 करोड़ स्मार्ट फोन्स हैं, कम से कम 40 करोड़ लोग तो नोट के चक्कर से निकल जाएं, करप्शन खत्म हो जाएगा।’

अमीर को गरीब के पैर छूते देखा है?
गरीबों के जनधन खाते में कालाधन जमा कराए जाने की शिकायतों को लेकर मोदी ने मुरादाबाद में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबों के जनधन खाते में अपना काला पैसा जमा करवा रहे हैं, उन्हें जेल भेजा जाएगा। मोदी ने कहा, ‘अगर आप वह पैसा रखे रहोगे तो मैं कुछ रास्ता निकाल लूंगा, मैं दिमाग खपा रहा हूं अभी। बेईमान लोग बैंक नहीं जा सकते तो वे लोग गरीबों के घर के बाहर लाइन लगा रहे हैं, उन्हें गुमराह कर रहे हैं। कुछ लोग तो जाकर गरीबों के पैर पकड़ते हैं, कभी किसी अमीर को गरीब के पैर छूते हुए देखा है?’

देश के लोग ही मेरा हाई कमान
नोटबंदी पर लगातार सरकार को घेर रहे विपक्ष पर मोदी ने यहां तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि मेरे अपने देश में कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। जो लोग देश को लूट रहे थे, उनसे हिसाब लेना क्या गलत है? भ्रष्टाचार अपने आप जाएगा क्या? उसको डंडा लेकर निकालना पड़ेगा। अगर कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है तो वह गुनहगार है क्या? मोदी ने कहा कि उनका हाई कमान देश के लोग हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस लड़ाई को आपके लिए लड़ रहा हूं। जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे ज्यादा से ज्यादा क्या कर लेंगे। अरे हम तो फकीर हैं, झोला लेकर निकल लेंगे।’

मुरादाबाद आने में देर हो गई
इसके पहले मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि जिस मुरादाबाद ने उन्हें इतना प्यार दिया, वहीं पहुंचने में देर हो गई। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले गांव में बिजली नहीं आती थी तो लोगों को तमाम मुश्किलें उठानी पड़ती थीं, अब गांवों में बिजली आ जाने के कारण लोगों का जीवन आसान हो गया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश से गरीबी को हटाने के लिए जरूरी है कि यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का विकास हो।