Breaking News

मुंबई में फुटपाथ वेंडरों ने किया 50 करोड़ की ब्लैक मनी का खुलासा

black-money3मुंबई। सरकार की इनकम डेक्लेरेशन स्कीम (IDS) में ऐसे-ऐसे लोगों ने ब्लैक मनी का खुलासा किया है जिनके बारे कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है। IDS में फुटपाथ कारोबारी भी करोड़पति के रूप में सामने आ रहे हैं।

इस स्कीम के तहत मुंबई और उसके आसपास के इलाके में फुटपाथ पर खाना खिलाने वाले ने करीब 50 करोड़ रुपये के ब्लैक मनी की घोषणा की है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक सप्ताह पहले पूरे देश में फुटपाथ वेंडरों पर छापे मारे थे जिसके बाद वेंडरों ने अपनी अघोषित आय की जानकारी जाहिर की।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि ब्लैक मनी की घोषणा करने वाले फुटपाथ वेंडरों को 22.5 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर देने होंगे। पिछले दो सप्ताह में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ठाणे में एक मशहूर बडा पाव सेंटर, घाटकोपर का नामी डोसा सेंटर और अंधेरी के फेमस सैंडविच सेंटर और दक्षिण मुंबई में एक जलेबीवाला समेत करीब 200 फुटपाथ वेंडरों पर छापे मारे थे।
मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया,’IDS के तहत घाटकोपर में जूस बेचने वाले एक वेंडर ने 5 करोड़ रुपये कैश और जमीन के दस्तवेजों की जानकारी दी। कुछ अन्य वेंडरों ने 25 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की ब्लैक मनी की घोषणा की।’ IDS के तहत गुरुवार रात तक करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की घोषणा हो चुकी थी। इसमें से अकेले मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से ही 5 हजार करोड़ के ब्लैक मनी की घोषणा हुई। गौरतलब है कि चार महीने पहले शुरू की गई IDS की मियाद शुक्रवार रात को खत्म हो गई है। सरकार IDS के तहत संग्र टैक्स की घोषणा शनिवार को कर सकती है।