Breaking News

मुंबई इंटरनेशनल एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी!

demo picमुंबई। गणतंत्र दिवस पर देश में आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच आज छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई।
मुंबई एयरपोर्ट को 2 फरवरी से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट के ज्वाइंट कंट्रोल सेंटर को आई धमकी भरी कॉल में किसी शख्स ने हिंदी में बोलते हुए ये धमकी दी। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और जानकारी दूसरी एजेंसियों से साझा की गई है।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने अनुसार, “एक अनजान व्यक्ति ने आज शाम संयुक्त नियंत्रण कक्ष में फोन कर हवाई अड्डे को दो फरवरी से पहले उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाला हिंदी में बात कर रहा था। फोन एक अज्ञात नंबर से आया था।”
प्रवक्ता ने बताया, “एयरपोर्ट बम थेट्र असेसमेंट कमेटी (बीटीएसी) ने साढ़े सात बजे कॉल की समीक्षा की और कॉल को गैर विशिष्ट बताया।”
गौरतरलब है कि सुरक्षा एजेंसियां 26 जनवरी पर भारत पर होने वाले आतंकी हमले की खबरों को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और देश भर में संदिग्धों को लेकर थरपकड़ जारी है। आपको बता दें कि देश भर से अब तक 19 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।