Breaking News

मायावती को लगा फिर झटका, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए एक और ब्राह्मण नेता

sangam-mishraगोरखपुर। मायावती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बसपा से नेताओं का मोहभंग जारी है। बसपा नेता एवं कुशीनगर से बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले संगम मिश्र ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी के रूप में संगम मिश्र ने कुशीनगर से भाग्य आज़माया था। चुनाव में 1 लाख 30 हज़ार से ज्यादा वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। बीजेपी के राजेश पाण्डेय इस चुनाव में जीत हासिल किये थे जबकि तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह दूसरे स्थान पर थे।
हालांकि, बसपा से चुनाव लड़ रहे संगम मिश्र ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया था और ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाया भी खूब था। उनके बीजेपी में जाने से बसपा को एक और झटका लग गया है। संगम मिश्र सेंट्रल अकादमी ग्रुप के चेयरमैन है और देशभर में स्कूलों की श्रृंखला है।