Breaking News

महाराष्ट्र में महंगी हो सकती है बिजली

elecमुंबई। महाराष्ट्र सरकार की बिजली कंपनी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (महावितरण) राज्य में बिजली के रेट हर साल 4 पर्सेंट बढ़ाना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारी हो गई है और जल्द ही इस बारे में प्रस्ताव महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) को भेजा जाने वाला है।

सूत्रों का यहां तक कहना है कि महावितरण बिजली के रेट 10 पर्सेंट तक बढ़ाना चाहती थी, लेकिन सरकार ने उसे केवल 4 पर्सेंट वृद्धि का प्रपोजल भेजने को कहा गया है। सूत्र के मुताबिक, प्रस्तावित रेट वृद्धि इंडस्ट्रियल, घरेलू, कमर्शल और कृषि सभी सिगमेंट में एक साथ लागू किए जाने की बात महावितरण के प्रपोजल में कही गई है।

एमईआरसी के पास भेजे जाने वाले प्रपोजल में महावितरण ने घाटे का रोना रोया है। कंपनी ने कहा कि तीन साल में उसे करीब 11,200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और अगले तीन-चार साल में यह बढ़कर 36,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो जाएगा। हालांकि रेट 4 पर्सेंट बढ़ाने से भी महावितरण को करीब 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे और घाटा पूरा नहीं होगा।