Breaking News

मंगलवार काे हल्‍की बारिश से बढ़ गई गलन, राजधानी में ठंड अभी और करेगी परेशान

lko5लखनऊ। बीते कुछ दिनों से हुए मौसम में बदलाव का असर जारी है। गलन और ठंड से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। मध्यप्रदेश के ऊपर सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर मंगलवार की सुबह राजधानी में हल्‍की फुहार के रूप में देखने को मिला।
– मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को राजधानी में पूरा दिन बादलों की आवाजाही से बदली रहेगी।
– इस दौरान अधिकतम तापमान 18 और न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहने की उम्‍मीद है।
– तापमान में गिरावट से ठंडी हवाएं गलन को और बढ़ाएंगी।
– प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश भी हो सकती है।
– दूर-दराज इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा।
लगातार लुढ़क रहा है पारा
राजधानी में 15 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, 16 को 7.9 डिग्री, 17 को 4 डिग्री आर 18 को 2.4 डिग्री दर्ज किया गया।
– इस दौरान न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 3-5 डिग्री कम रहा।
– गुरुवार और शुकवार को धूप निकल सकती है।
– लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ठंड जारी रहेगी।