Breaking News

भारत में नोटबंदी से चीन का बुरा हाल, ठप हुए कारखाने

tr-16नई दिल्ली। भारत में की गई नोटबंदी का असर पड़ोसी मुल्क चीन पर भी दिखने लगा है। चीन के जिन शहरों में मुख्य रूप से भारतीय जरूरतों के मुताबिक सामान का निर्माण किया जाता है, वहां के उत्पादन में गिरावट आई है। चीन के उत्पादकों ने इस मामले में अपने भारतीय ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित करना शुरू कर दिया है।

वहीं चीन से सामान लाकर कारोबार करने वाले भारतीय कारोबारी अब चीन जाने से कतराने लगे हैं। उनका कहना है कि भारतीय कारोबारियों की तरफ से ऑर्डर रद्द करने की वजह से चीन में भारतीय कारोबारियों व उनके एजेंट के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

खेती में इस्तेमाल होने वाले स्प्रे पंप का चीन से आयात करने वाले कारोबारी ने बताया कि वह चीन के ताइझू से स्प्रे पंप का आयात करते हैं। दो दिन पहले उन्हें चीन के निर्माताओं ने ई-मेल के जरिए सूचित किया कि ताइझू से निकलने वाले सारे कंटेनर भरे हुए हैं और उनकी आवाजाही नहीं हो रही है। इस वजह से उन्होंने अपना उत्पादन फिलहाल बंद कर दिया है।