Breaking News

भारत ने 37 रन से जीता पहला टी20, सीरीज में 1-0 से आगे

australiaएडिलेड। पहले टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन, जडेजा, बुमराह और पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले भारत ने विराट कोहली के 90* रन की इनिंग के बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया की इनिंग…
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 47 रन जोड़े।
– ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जयप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने 11 रन के निजी स्कोर पर वॉर्नर को विराट के हाथों कैच आउट कराया।
– दूसरा विकेट स्टीवन स्मिथ के रूप में गिरा। उन्हें जडेजा ने 21 के निजी स्कोर पर आउट किया।
– ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका आर. अश्विन ने दिया। कप्तान फिंच 44 रन पर lbw आउट हुए।
– चौथे विकेट के रूप में ट्रेविस हेड (2) आउट हुए। इसके बाद शेन वाटसन (12) और लिन (17) भी जल्दी आउट हो गए।
भारत की इनिंग
– टीम इंडिया को पहला झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 31 रन के निजी स्कोर पर फॉक्नर के हाथों कैच आउट कराया।
– इसी ओवर की चौथी बॉल पर वाटसन ने शिखर धवन का विकेट भी लिया। धवन ने 5 रन बनाए। रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
– विराट कोहली ने शुरुआत से ही अटैकिंग बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने 90* रन की इनिंग के साथ ही टी20 में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया।
– ये उनके करियर की 10वीं हाफ सेन्चुरी रही। वहीं, सुरेश रैना ने भी टी20 में अपने 1000 रन पूरे किए।
– दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 14.3 ओवर में 134 रन की पार्टनरशिप की।
– आखिरी ओवर में सुरेश रैना 41 रन बनाकर फॉक्नर का शिकार बने।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
प्लेयर रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. फॉक्नर बो. वाटसन 31 20 4 1
शिखर धवन कै. वेड बो. वाटसन 5 8 0 0
विराट कोहली not out 90 55 9 2
सुरेश रैना बो. फॉक्नर 41 34 3 1
एमएस धोनी not out 11 3 1 1
दोनों टीमों में शामिल हुए ये खिलाड़ी…
– ऑस्ट्रेलिया ने शॉन टेट और शेन वाटसन को टीम में शामिल किया। ट्रेविस हेड और क्रिस लीन को भी जगह मिली।
– टीम इंडिया में युवराज सिंह, सुरेश रैना और आशीष नेहरा की वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या यहां पहला टी20 मैच खेलेंगे।
– स्पिनर्स में आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
टी20 मैच में भारत v ऑस्ट्रेलिया
– अभी तक दोनों देशों के बीच 9 टी20 मैच हुए, जिसमें 5 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज की।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में भारत ने तीन टी-20 मैच खेले, जिसमें एक में जीत मिली।
टीम
भारत : एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, क्रिस लीन, ट्रेविस हेड, शेन वॉटसन, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉक्नर, केन रिचर्ड्सन, शॉन टेट, कैमरून ब्वॉयस।