Breaking News

ब्रिटेन के पीएम ने कई जगहों पर बुर्के पर बैन को सही बताया

uk-muslimsलंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने स्कूल, कोर्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट पर बुर्का जैसे चेहरे को ढंकने वाले पर्दे पर बैन का समर्थन किया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह फ्रांस की तरह बुर्के पर पूरी तरह प्रतिबंध के पक्ष में नहीं हैं। कैमरन ने कहा, ‘जब आप किसी संस्थान से जुडे हैं या कोर्ट में हैं या सीमा पर हैं, जहां किसी के चेहरे को देखने की जरूरत हो तो ऐसी स्थिति में हमेशा अधिकारियों और संस्थान के साथ रहूंगा।’

बीबीसी रेडियो फोर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि स्कूल में समान नीति है और अक्सर धर्म के नाम पर लोग इस नीति के खिलाफ जाना चाहते हैं। इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। कैमरन ने हालांकि बुर्का और सिर पर पहने जाने वाले अन्य धार्मिक चीजों पर पूरी तरह से बैन से इंकार कर दिया।

इससे पहले कैमरन ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में रह रहीं विदेशी मुस्लिम महिलाएं अगर उच्च स्तर की अंग्रेजी सीखने में नाकाम रहती हैं, तो उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर अंग्रेजी भाषा के चलते लोगों के इस्लामिक स्टेट के संदेशों से आसानी से प्रभावित होने की आशंका रहती है।

कैमरन से जब एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या यह नियम उन माताओं पर भी लागू होगा, जो यहां आकर बसीं और अब उनकी संतानें हो चुकी हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ऐसी महिलाएं रह पाएंगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन्हें अंग्रेजी सिखाने पर तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करने की सोमवार को घोषणा की।