Breaking News

ब्यूटी के लिए लाभकारी होता है सूरजमुखी का तेल

सूरजमुखी का फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है यह फूल जितना खूबसूरत होता है उतना ही लाभकारीयह हमारी स्कीन के लिए होता है सूरजमुखी में भरपूर मात्रा में लिनोलिक एसिड, ओलिक एसिड  लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं इसके अतिरिक्त इसमें विटामिन सी, इ  डी भी पाए जाते हैं, जो चेहरे को पिंपल्स  दाग धब्बों की समस्या से बचाते हैं आज हम आपको सूरजमुखी के ऑयल के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं

Image result for ब्यूटी के लिए लाभकारी होता है सूरजमुखी का तेल

1- गर्मियों के मौसम में अक्सर लड़कियों की स्कीन ड्राई  बेजान हो जाती है अगर आप अपनी स्कीन की खोई हुई नमी को वापस लाना चाहती हैं, तो नियमित रूप से अपने चेहरे पर सूरजमुखी  जैतून के ऑयल को मिलाकर लगाएं ऐसा करने से आपकी स्कीन नरम  मुलायम हो जाएगी

2-सूरजमुखी का ऑयल स्कीन की नमी को बरकरार रखता है, जिससे स्कीन की रंगत में निखार आता हैनियमित रूप से इसका प्रयोग करने से आपका रंग गोरा हो सकता है

3- अगर आप अपने चेहरे को झुर्रियों की समस्या से बचाना चाहती हैं, तो प्रतिदिन अपने चेहरे पर सूरजमुखी का ऑयल लगाएं इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन इ मौजूद होता है, जो आपकी स्कीन को लंबे समय तक जवान बनाए रखता है चेहरे पर सूरजमुखी का ऑयल लगाने से पिंपल्स की समस्या नहीं होती है