Breaking News

बेहद कंगाली की हालत में पहुंच चुका पाकिस्‍तान, चीन से ले रहा अरबों डॉलर का कर्ज

इस्लामाबाद। चीन अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए2.5 अरब डॉलर का कर्ज देगा. एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान इस समय विदेशी मुद्रा भंडार के गिरते जाने तथा विदेशी कर्ज के बढ़ते जाने की समस्या से जूझ रहा है.

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 8.12 अरब डॉलर पर आ गया है जो कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक के सुझाये न्यूनतम स्तर से भी कम है. यह भंडार महज सात सप्ताह के आयात के भुगतान योग्य है. इसी कारण विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को कर्ज देने से मना कर चुके हैं.

Image result for pakistan and china zee news

पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘बीजिंग केंद्रीय बैंक के पास 2.5 अरब डॉलर जमा करेगा.’  अखबार ने कहा कि इस मदद के बाद चालू वित्त वर्ष चीन द्वारा दी गई सहायता राशि 4.5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी. इससे पहले चीन ने पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज दिया था.