Breaking News

बीमारी के बाद हिलेरी ने फिर शुरू किया प्रचार अभियान

cllinton-llवाशिंगटन । बीमारी के कारण थोड़े समय तक प्रचार से दूर रहीं हिलेरी क्लिंटन ने 38 विभिन्न नीति क्षेत्रों में विस्तारित योजनाओं की घोषणा करते हुए नए उत्साह और ऊर्जा के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है ।

हिलेरी ने कल उत्तर कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान कहा,‘‘अब से 8 नवंबर तक, मैं जहां भी जाऊंगी, मैं हमारे देश के लिए अपने विचारों की बात करने वाली हूं । मेरे प्रचार अभियान ने 38 विभिन्न नीतिगत क्षेत्रों में विस्तृत योजनाएं बनाई हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, मैं इस पुराने ख्याल को मानती हूं कि यदि आप राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं तो आपको यह बताना चाहिए कि आप क्या करने की योजना बना रहे हैं, आप इसे कैसे करेंगे और आप कैसे इसके लिए भुगतान करेंगे ।’’

हिलेरी रविवार को न्यूयार्क में 9/11 स्मृति समारोह के दौरान बीमार हो गई थी । उन्हें लड़खड़ाती टांगों से अपने वाहन में सवार होते देखा गया था । बाद में उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया था । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन मुझे भी मानना पड़ा कि कुछ दिनों का आराम ठीक रहेगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन अपने लिए मिलना वाकई एक उपहार था । मैंने कुछ पुराने दोस्तों से बात की । चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वाकई सोचने का वक्त नहीं मिलता।’’