Breaking News

बीबीएयू में पीएम का विरोध, दूसरे स्टूडेंट्स ने मांगी माफी

bbauलखनऊ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी यानी बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में आए पीएम नरेंद्र मोदी का कुछ छात्रों द्वारा विरोध किए जाने को लेकर यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टूडेंट्स ने पीएम से माफी मांगी है। माफीनामे पर बड़ी संख्या में छात्रों ने दस्तखत किए और सोमवार शाम इसे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेज दिया गया।

कैंपस में अभियान चलाकर करीब आठ मीटर लंबे कपड़े पर स्टूडेंट्स ने साइन किए। वहीं, विरोध करने वाले स्टूडेंट्स राम करन और अमरेंद्र कुमार को लेकर भी चर्चा होती रही। प्रधानमंत्री से माफी मांगने के लिए सिग्नेचर कैंपन के साथ ही मार्च भी निकाला गया। इस दौरान स्टूडेंट्स के हाथों में ‘बुद्ध के धर्म को जानो, अंबेडकर के सदाचार को पहचानो’, ‘बीबीएयू का सम्मान बचाना है, यही हमारा नारा है’ लिखे पोस्टर थे।
केंद्रीय पुस्तकालय से निकला मार्च और सिग्नेचर कैंपन, दोनों का आयोजन स्टूडेंट्स ने ही किया था। इसमें प्रमुख रूप से गौरव अवस्थी, अतुल, रत्नेश, अमित, स्वर्णिमा, दीक्षा मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।