Breaking News

बीएसपी में अभी कई और का होगा पत्ता साफ

bsplogoलखनऊ। पहले फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने वाली प्रत्याशी संगीता चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। उसके बाद माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह और दबंग मंत्री रहे अवध पाल सिंह को निकाला। दरअसल, यह तो शुरुआत मानी जा रही है। बीएसपी में ‘सफाई अभियान’ यहीं रुकने वाला नहीं है। खासतौर से दागियों और दूसरी पार्टी से नजदीकी दिखाने वालों पर बीएसपी सुप्रीमो इसी तरह सख्त कार्रवाई की तैयारी में हैं। करीब 50 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनका टिकट कट सकता है। खुद बीएसपी सुप्रीमो कोऑर्डिनेटरों के साथ लगातार बैठकें करके सबके बारे में फीडबैक ले रही हैं।

बीएसपी फिलहाल अकेले ही विधान सभा चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। ऐसे में पार्टी सिर्फ वफादार लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह का विधान परिषद का कार्यकाल 15 जनवरी को पूरा हो गया था। उनके बारे में चर्चाएं थीं कि वह बीजेपी और एसपी के संपर्क में हैं। यही वजह है कि उन कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार और गैंगस्टर के आरोपों से घिरे रहे पूर्व मंत्री अवध पाल सिंह के बारे में भी ऐसी ही चर्चाएं थीं। कोई पार्टी छोड़कर जाए, उससे पहले ही उन्हें निकालकर अपनी साफ-सुथरी छवि लेकर चुनाव में जाने का संकेत पार्टी ने दे दिया। ऐसे कई नेताओं पर पार्टी की निगाह है।

बीएसपी करीब 90 फीसदी विधान सभा सीटों पर प्रभारी बना चुकी है। कई तो एक-डेढ़ साल पहले ही प्रभारी बना दिए गए थे। इन पर खुद बीएसपी प्रमुख मायावती और बड़े नेताओं की निगाह है। करीब दर्जन भर प्रत्याशियों का टिकट बदला जा चुका है। मायावती हफ्ते भर से लखनऊ में ही हैं। इस दौरान वह रोजाना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक कर रही हैं। वह हर विधान सभा प्रभारी के बारे में सीधे फीडबैक ले रही हैं। माना जा रहा है कि करीब 50 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनका टिकट बदला जा सकता है। कुछ को पार्टी से निकाला भी जा सकता है।