Breaking News

बड़ी खबर से हड़कंप: 2 बच्चों ने 4 संदिग्ध आतंकियों को मुंबई के पास देखा, तलाशी अभियान जारी!

gfx11नई दिल्ली। मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर रायगड के उरन में आज सुबह साढ़े छह बजे दो बच्चों ने चार संदिग्धों को देखने का दावा किया है. शक है कि वो आतंकी हो सकते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों ने आतंकियों को देखा उनमें एक लड़का और एक लड़की है. लड़की का कहना है कि उसने जिन आतंकियों को देखा वे बात कर रहे थे कि पहले स्कूल को और बाद में पास स्थित ONGC को निशाना बनाएंगे. महाराष्ट्र के डीजीपी ने कहा कि दो बच्चों ने पांच संदिग्धों को देखा. डीजीपी सतीश माथुर ने कहा कि एक बच्चे ने पांच और दूसरे ने एक संदिग्ध को देखने का दावा किया है.

महाराषट्र के गृह राज्य मंत्री ने कहा, ”पुलिस और एजेंसियां पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हम अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें. घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी तरह की जानकारी हो तो पुलिस के साथ साझा करें.”

आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर मुंबई में भी सुरक्षा व्यस्था बढ़ा दी गई है. मुंबई में जगह जगह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. प्रशाशन ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए संदिग्धों से से जुड़ी कोई भी जानकारी देने की अपील की है. जो दो नंबर जारी किए हैं उनमें 022-22856817 और 022-22852885 हैं.

नेवी ने हाई अलर्ट पर होने की पुष्टि की है और संदिग्धों को देखे जाने की बात को भी सही बताया है.

इसके बाद मुंबई पुलिस, नेवी और कोस्टगार्ड ने इस सूचना को बहुत गंभीरता से लिया है और संदिग्ध आतंकियों की तलाश में बड़ा ऑपरेशन इस वक्त चल रहा है. नेवी को अलर्ट पर रखा गया है. बच्चों ने संदिग्ध हथियारबंद आतंकियों को देखा है. नवी मुंबई में तलाशी अभियान जारी है. इंडियन नेवी समुद्र किनारे और समुद्र में निगरानी बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र के रायगढ के उरन में अलर्ट. नेवी को भी अलर्ट कर दिया गया है. एनएसजी को भी तैयार रखने को कहा गया है. समुद्री किनारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

संदिग्ध काले कपड़े में थे. बच्चों ने सुना कि संदिग्धों ने स्कूल, ONGC पर निशाने की बात कही थी.