Breaking News

बछड़े की हत्या: तस्वीरें जारी कर बीजेपी का दावा- राहुल गांधी का नजदीकी है आरोपी यूथ कांग्रेसी लीडर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के वध के लिए गोवंश बिक्री पर बैन संबंधित फैसले के विरोध में केरल में यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा बीच सड़क कथित तौर पर बछड़ा काटने के मामले से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना की कड़ी निंदा की है, हालांकि बीजेपी ने इस मुद्दे पर उनको घेरने की कोशिश की है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करके दावा किया है कि बछड़े को काटने में शामिल लोगों में एक कांग्रेसी लीडर भी है, जो राहुल गांधी का नजदीकी है। बग्गा की तस्वीरों में बछड़े को काटने में कथित तौर पर शामिल नेता राहुल गांधी के साथ नजर आ रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों की प्रामाणिकता की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।

राहुल को घेरा
बता दें कि यूथ कांग्रेस सदस्य केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए गाय की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे। राहुल गांधी ने इस घटना को ‘विचारहीन और नृशंस’ करार दिया था। उनका कहना था कि यह उनके और उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘केरल में कल जो हुआ, वह विचारहीन और नृशंस है और मुझे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए पूर्णत: अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।” वहीं, बग्गा ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘श्रीमान गांधी, बहाने नहीं चलेंगे, वह आपका नजदीकी सहयोगी है और आपके इशारों पर सब कुछ कर रहा है। अगर आप गंभीर हैं तो इसके खिलाफ ऐक्शन लीजिए।’

What happened in Kerala yesterday is thoughtless,barbaric& completely unacceptable to me &the Congress Party.I strongly condemn the incident

@OfficeOfRG Mr Gandhi,
Bahane nahi chalenge,he is ur close aid & doing everything on ur instructions.If you are serious then take action against him pic.twitter.com/WBwl9dp6YY

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

 

दो यूथ कांग्रेस सदस्य सस्पेंड
बता दें कि रविवार को केरल के कन्नूर में यूथ कांग्रेस के कुछ सदस्यों द्वारा कथित तौर पर 18 महीने के एक बछडे़ की हत्या खुले वाहन में की गई और केंद्र सरकार के जानवरों के वध के लिए मवेशी बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ नारे लगाए गए। इसके बाद, वहां मौजूद लोगों के बीच मांस बांटा गया। केरल पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस मामले में यूथ कांग्रेस के दो सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।

बग्गा का जोरदार हमला
बीजेपी प्रवक्ता बग्गा ने राहुल को ओपन लेटर लिखकर कहा, ‘राहुल गांधी जी, ऐसे बहानेबाजी से नहीं चलेगा। आपके हाथ गौमाता के खून से रंगे हुए हैं, आपने 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है। आपने गौ माता की पूजा करने वालों की आस्था का अपमान किया है।’ बग्गा ने यह भी आरोप लगाया कि कथित तौर पर गोकशी का आयोजन करने वाला शख्स कांग्रेस का विधायक है।

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

MR @OfficeOfRG
Person who Organised “Cow Slaughter event” was ur MLA. This is his profile in election commission. Any explanation ?