Breaking News

फेसबुक के शानदार परफॉर्मेंस में जियो के फ्री ऑफर का बहुत बड़ा योगदान

नई दिल्ली। जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीति से भारतीय आईटी कंपनियों की सांसें अटकी हैं तब ऐसी खबर आई है जिससे ट्रंप को सीख मिल सकती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुनाफे में गजब का उछाल आया है, वह भी भारत और यहां के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की वजह से। फेसबुक के चौथे क्वॉर्टर के शानदार आंकड़ों में उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का अहम योगदान रहा है। इस अमेरिकी कंपनी का कहना है कि यूजर बेस के लिहाज से भारत उसका ‘सबसे मजबूत’ ग्रोथ वाला मार्केट बन रहा है।

फेसबुक इंक की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 8.81 अरब डॉलर रहा, जिसमें 1.35 अरब डॉलर की रकम एशिया रीजन से जुड़ा है। पिछले साल कंपनी का कुल रेवेन्यू 5.84 अरब डॉलर रहा था। 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.57 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले के इसी अवधि के 1.56 अरब डॉलर से दोगुने से भी ज्यादा है। अर्निंग्स कॉल में बोलते हुए फेसबुक के सीएफओ ने बताया कि एशिया में कंपनी के ग्रोथ का कारण भारत में ऑफर किया जा रहा फ्री डेटा भी है। उन्होंने कहा, ‘चौथे क्वॉर्टर में हमने भारत जैसी जगहों पर थर्ड पार्टी प्रमोशन डेटा प्लान में बढ़ोतरी देखी।’

वह भारत में टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री करने वाली हालिया कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से ऑफर किए जा रहे फ्री डेटा की बात कर रहे थे। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सितंबर के शुरू में एंट्री की थी और वह ग्राहकों को लुभाने के लिए फिलहाल वॉइस और डेटा चार्ज नहीं ले रही है। कंपनी ने यह ऑफर 31 मार्च तक के लिए दिया है। इससे देश की टेलिकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों भी डेटा प्राइस में भारी कटौती करने पर मजबूर होना पड़ा है। फेसबुक सीएफओ ने बताया, ‘फ्री ऑफर का साफ तौर पर असर एशिया पसिफिक देशों में नजर आ रहा है और भारत यूजर बेस के लिहाज से हमारे सबसे मजबूत ग्रोथ मार्केट में से है। लिहाजा, यह पिछले क्वॉर्टर से थोड़ा कम ज्यादा अनूठा रहा।’

चौथी तिमाही के आखिर में फेसबुक के भारत में 16.5 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स थे। कंपनी का यह आंकड़ा अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा है। कैलिफोर्निया की इस कंपनी के कन्ज्यूमर बेस ग्रोथ में साल दर साल आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई और इसके 1.23 अरब रोजाना ऐक्टिव यूजर्स हो गए। इनमें 39.6 करोड़ यूजर्स एशिया से हैं। स्मार्टऐप की हालिया स्टडी में कहा गया है कि फेसबुक को रिलायंस जियो के फ्री डेटा ऑफर का सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। इसके मुताबिक, जियो की तरफ से फ्री में प्रमोशन ऑफर शुरू किए जाने के बाद से फेसबुक लॉग इन में 467 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। स्मार्टऐप के मुताबिक, इस ऑफर के सबसे ज्यादा लाभ के मामले में दूसरे पायदान पर यूट्यूब, हॉटस्टार, ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स शामिल हैं, जिनका यूज में कुल 336% का उछाल आया। इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी की हायरिंग में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है और वह विडियो कॉन्टेंट में ज्यादा निवेश कर सकती है।