Breaking News

पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता

01petrolwww.puriduniya.com नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें में क्रमशः 89 पैसे और 49 पैसे की गिरावट आई है। नई कीमतें शुक्रवार (1 जुलाई) रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। यह ईंधन के दामों में दो माह में पहली कटौती है।

दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। अभी पेट्रोल की कीमत 65.65 रुपये लीटर है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशनने यह घोषणा की। इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रुपये लीटर से घटकर 54.70 रुपये लीटर हो जाएगा। एक मई से चार बार की वृद्धि में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 7.72 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।

इसके पहले दो महीने में लगातार चार बार फ्यूल के दाम बढ़े थे। गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को फ्यूल के दाम बढ़े थे। 15 जून को पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए महंगा हुआ था। वहीं 16 मई को पेट्रोल 0.83 रुपए और डीजल 1.26 रुपए महंगा हुआ था। 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल 2.94 रुपए महंगा हो गया था।