Breaking News

पेट्रोल ₹3.38 प्रति लीटर और डीजल ₹2.67 महंगा

petrol-pumpनई दिल्ली। बुधवार को पेट्रोल की कीमतें ₹3.38 प्रति लीटर और डीजल ₹2.67 की दर से बढ़ा दी गई हैं। पिछले दो महीने से कीमतों में कमी किए जाने का ट्रेंड इस बढोतरी के साथ टूट गया है।

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल ने बताया कि दिल्ली में बुधवार आधी रात के बाद पेट्रोल 63.47 रुपये प्रति लीटर की रेट से मिलेगा। एक लीटर पेट्रोल की कीमत पहले ₹60.09 पड़ती थी। ठीक इसी तरह बढ़ी कीमतों के बाद एक लीटर डीजल ₹52.94 में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत ₹50.27 थी।

पिछले पखवाड़े कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 13 फीसदी वृद्धि के बाद दाम बढ़ाए जाने जरूरी हो गए थे। हालांकि इससे पहले पिछले दो महीनों के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों में चार बार कटौती की गई थी।

16 अगस्त पेट्रोल की कीमतें ₹1 प्रति लीटर की रेट से कम की गई थीं जबकि डीजल में ₹2 प्रति लीटर की कमी की गई थी। चार बार कमी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹5.56 कम हो गई थी जबकि डीजल ₹4.92 सस्ता हो गया था।